Ghumne Ki Jagah in India :- आज के यह आर्टिकल में हम भारत में घूमने की 20 से 25 सबसे सस्ती जगह के बारे में पूरी जानकारी यह आर्टिकल में देखने वाले हैं ! आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सबसे सुंदर और सबसे सस्ती जगह के बारे में बताने वाले हैं !
भारत ऐसा देश है जहां घूमने के लिए बहुत सारे सस्ती जगह है ! बहुत से लोग घूमने के लिए सस्ती जगह पर जाना चाहते हैं ! मध्यम वर्ग के लोग हमेशा कम बजट में घूमना चाहते हैं ! तो भारत भर में Ghumne Ki Jagah बजट में आप घूम सकते हैं ? तो यही पूरी जानकारी यह आर्टिकल में देखेंगे !
1# कुल्लू मनाली घूमने की जगह कौनसी है ? / Kullu Manali Mai Ghumne Ki Jagah
भारत में सबसे ज्यादा घूमने की पर्यट्न स्थल और सस्ती जगह है ! भारत में सबसे अच्छी जगह जो कि कुल्लू मनाली है ! जहां घूमने लायक प्रसिद्ध जगह घूम सकते हैं, कम बजट में घूमने लायक सबसे प्रसिद्ध जगह
- वन विहार
- मनु मंदिर
- मणिकरण
- सोलंग वैली
- ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
- रोहतांग पास यह जगह सबसे प्रसिद्ध है
मनाली हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है ! जो अपने आप में ऊंचे ऊंचे पर्वत और पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है ! इसके अलावा झीलें भी यहां काफी प्रसिद्ध हैं जहां घंटों बैठकर सुकून की अनुभूति ले सकते हैं !

2# कश्मीर घूमने की जगह / Kashmir Mai Ghumne Ki Jagah
भारत में सबसे खास पर्यटन स्थल कश्मीर है ! जैसे कि आप जानती है, हिमालय की गोद में बसा कश्मीर अमने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया में फेमस है ! और आमतौर पर भी धरती का स्वर्ग कश्मीर को कहा जाता है ! और कश्मीर में चारों और बर्फ की सफेद चादर, देवदार और ऊंचे पेड़ों से भरे घने जंगल सच में यहां आने वाले पर्यटकों को वह एक नई दुनिया का आभास कराते हैं !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी साफ पानी की झील वूलर झील कश्मीर में मौजूद है आप कश्मीर घूमने जाना चाहते हैं ! तो सबसे अच्छी घूमने लायक जगह
- डल झील
- गुलमर्ग
- श्रीनगर
- पटनीटॉप
- सोनमर्ग यह सबसे अच्छी जगह है !

3# दार्जिलिंग में घूमने की जगह / Darjeeling Ghumne Ki Jagah
भारत में आपको भी हिल स्टेशन घूमना है ? तो आप दार्जिलिंग घूम सकते हैं ! दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित धार जिले के पहाड़ी क्षेत्र हैं ! जो अपनी खूबसूरती और चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है !
दार्जिलिंग आज के समय में भारत में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है ! आप हनीमून का प्लान कर रहे हैं ? या हनीमून के लिए जा रहे हैं तो दार्जिलिंग जा सकते है ! अब दार्जिलिंग में घूमने लायक प्रसिद्ध प्रसिद्ध जगह है यह देखेंगे

- दार्जीलिंग रोपवे
- घूम मोनेस्ट्री
- दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे
- पीस पैगोडा
- पदमजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्कटाइगर हिल
- बतासिया लूप
- नाइटिंगेल पार्क
- चोवरास्ता
- टेनजिंग रॉक यह जगह घूमने लायक है !

4# शिलांग में घूमने की जगह / Shillong Mein Ghumne Ki Jagah
भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल शिलांग भी कम बजट में आप घूमने जा सकते हैं ! शिलांग भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय की राजधानी है ! यह आपको पता ही होगा तो पूर्वोत्तर में बसा हमेशा से पर्यटकों के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है !
यह शिलांग इतना खूबसूरत है कि इससे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है ! लगभग 1695 मीटर की ऊंचाई पर बसा इस शहर का मौसम हमेशा सुहाना बना रहता है ! शिलांग में घूमने लायक प्रसिद्ध जगह कौनसी है ?
- डॉन बोस्को संग्राहलय
- वर्ड्स झील
- शिलोंग पाक
- उमिअम झील
- लेडी हैदरी पार्क
- नोह्कालिकई फाल्स
- लैत्लुम कान्योंस
- एलीफैंट फाल्स
यह घूमने जैसी जगह स्थित है ! ऐसी जगह घूम सकते हैं और घूमने का आनंद ले सकते हैं !

5# गोवा में घूमने की अच्छी जगह कौनसी है ?
गोवा (भारत) में घूमने की सबसे सस्ती और अच्छी जगह गोवा है ! क्योंकि गोवा में सबसे ज्यादा अच्छी पर्यटन स्थल है, जो कि गोवा जो अपने समुद्र तटों और पुर्तगाली वास्तुकला, स्थानीय बाजार और ताड़ के पेड़ के चलते और काजू भी वहां बहुत ही पाए जाते हैं ! इसलिए गोवा घूमने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए ! गोवा में घूमने के लिए मोटरसाइकिल भी किराए पर मिलती है ! जो कि आप ले सकते हैं !

6# ऊटी में घूमने की जगह
आपको बता दे की दक्षिण भारत घूमने जैसी बहुत से जगह है ! जहां आप सस्ते में घूम सकते हैं, तो दक्षिण भारत में सबसे अच्छी और सस्ता हिल स्टेशन ऊटी है ! जो भारत के सबसे अच्छी बजट यात्रा में से एक है !
ऊंची दक्षिण भारत के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है यह जगह अपनी विदेशी वनस्पति उद्यानो में जानी जाती है ! जैसे की ऐतिहासिक इमारतों, चाय बागानों और रोज गार्डन के लिए प्रसिद्ध है !

7# स्वर्ण मंदिर घूमने लायक जगह
भारत में सबसे सस्ती और अच्छी दिखने वाली जगह स्वर्ण मंदिर, अमृतसर पंजाब में स्थित है ! अमृतसर का गोल्डन मंदिर भारत के प्रमुख पर्यटक में से एक है ! दर्शनीय स्थलों में से भी उसे एक माना जाता है ! आपको बता दे की प्रतिदिन भारी मात्रा में लोग यहां आते हैं !
और यहां आने वाले लोगों को गुरुद्वारे में परोसे जाने वाला बहुत ही स्वादिष्ट लंगर का खाना मिलता है ! जो कि अपने भोजन खर्च को भी बचा लेता है ! तो स्वर्ण मंदिर अमृतसर पंजाब में सबसे सस्ती और अच्छी यात्रा है.

8# Alleppey Me Ghumne Wali Jagah
एलेप्पी यह पर्यटन स्थल केरला, इंडिया में स्थित है ! यह खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है ! केरल में आप घूमने जा रहे हैं, घूमने का प्लान बना रहे हैं ? तो सबसे अच्छी और सस्ती जगह में से यह है ! खूबसूरत BackWater के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है ! इसके अलावा यहां पर अपने तटों,
मंदिरों और पारंपरिक नाव दौड़ के लिए भी जाना जाता है ! अब भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं ?, तो आप केरला के यह स्थान पर घूमने के लिए जा सकते हैं ! यह कम दामों में रुकने की जगह के साथ स्वादिष्ट भोजन की उचित दामों पर भी उपलब्ध हो जाता है !

9# मेघालय में घूमने की जगह
भारत में सबसे कम बजट वाला पर्यटन स्थल मेघालय में स्थित है ! भारत की सबसे खूबसूरत राज्यों में मेघालय जाना जाता है ! जो कि भारत में सबसे सस्ती जगह में से एक है ! यह पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित करता है !
यहां पर आने वाले यात्रियों को भी बहुत ही कम बजट में तिविधिया, भोजन, और रुकने की जगह मिलती है ! इस दुनिया में अधिकतम वर्षा होने वाली जगह में से एक है ! अगर आप भारत में घूमने की योजना बना रहे हैं आप मेघालय घूमने जा सकते हैं !

10# Nainital Mai Ghumne Ki Jagah / नैनीताल में घूमने की जगह
भारत में घूमने की जगह में सबसे सस्ती और खूबसूरत जगह नैनीताल है, यह उत्तराखंड में स्थित है ! नैनीताल के बारे में आप सब जानते है क्योंकि यह नैनीताल सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है ! जहां आपको कुमाहू पहाड़ियों के बीच में है, नैनी झील और इसके चारों और
खूबसूरत पहाड़ियां यहां का मुख्य आकर्षण है ! आप कम बजट में घूमना चाहते हैं और अच्छी जगह घूमना चाहते हैं ? तो इससे बढ़िया जगह आपके लिए कोई नहीं सकती ! तो आप उत्तराखंड में नैनीताल घूम सकते हैं, नैनीताल में सबसे सस्ते भोजन, हॉटेल भी उपलब्ध है ! इसके साथ ही आप यहां बहुत ही कीमतों नौका विहार भी कर सकते हैं !

11# सिक्किम में घूमने की जगह
भारत में सबसे कम बजट में सबसे अच्छी जगह घूमना चाहते हैं तो भारत में स्थित सिक्किम राज्य में आप घूम सकते हैं ! यहां की सबसे अच्छी जगह जैसे कि भारत का सबसे प्यारा और सस्ता पर्यटन स्थल है ! जिसकी अद्भुत जलवायु के सुंदर नजारे ट्रेk तिब्बती बौद्ध संस्कृति और
स्वादिष्ट स्थानीय भोजन इसके लिए शिक्षा अध्यक्ष पर्यटन स्थल बन गया है ! आप बहुत ही कम बजट में सिक्किम सकते हैं सिक्किम में बहुत सी ऐसी जगह है जहां आपका मन पूरा सही हो जाएगा ना भजन में घूमना चाहते हैं ! सिक्किम आपके लिए सबसे अच्छा पर्यटन स्थल हो सकता है !
